उदयपुर : पर्यटक बनकर आए बदमाशों ने भगवान के घर में की चोरी, तोडा दानपात्र

By: Ankur Wed, 06 Jan 2021 1:51:48

उदयपुर : पर्यटक बनकर आए बदमाशों ने भगवान के घर में की चोरी, तोडा दानपात्र

प्रताप गाैरव केंद्र में मंगलवार रात बदमाश मंदिर परिसर स्थित दानपात्र काे ताेड़कर नकदी चुरा ले गए। बदमाश गाैरव केंद्र के पीछे की दीवार या छाेटे गेट से प्रवेश हुए और हथियार से दानपात्र काे ताेड़कर उसमें पड़ी नगदी काे चाेरी कर ले गए। 10 मिनट में हुई यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकाॅर्ड हाे गई। खास बात यह है कि बदमाश सुबह पर्यटक बनकर प्रताप गाैरव केंद्र में आए और रैकी की। अंबामाता पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशाें की पहचान करने के साथ उनकी तलाश में जुटी हुई है।

मामले की जांच के लिए माैके पर डीएसपी महेंद्र पारीक, अंबामाता थानाधिकारी लक्ष्मणराम बिश्नाेई, एफएसएल प्रभारी अभय प्रताप सिंह सहित अन्य जाब्ता पहुंचा। बता दें कि पिछले साल भी जनवरी में इसी मंदिर के दानपात्र काे ताेड़कर बदमाशाें ने चाेरी की वारदात काे अंजाम दिया था।

घुटनाें के बल चलकर आए, शाॅल ओढ़कर वारदात की : पुलिसकर्मियाें ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि अभियुक्त मंदिर परिसर में प्रवेश हुए और दानपात्र के पास घुटनों के बल चलकर आए। तीन में से एक बदमाश ने अपना शर्ट उतारा और शाॅल ओढ़ी। फिर एक नुकीले हथियार से दानपात्र के लाॅक काे ताेड़ा। इसके बाद नकदी निकालकर शाॅल में डाली। फिर तीनाें वहां से भाग निकले।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : कलेक्टर ने सीएम को भेजा व्यापार महासंघ का प्रस्ताव, रात्रि कर्फ्यू हटाने की हुई मांग

# कोटा : चाकू की नोंक पर पुराने नौकर ने की लूटपाट, चिल्लाने पर पुलिस और पड़ोसियों ने धरदबोचा

# जयपुर : पुलिस ने दो चेन स्नेचर के साथ पकड़ा एक खरीददार, सीसीटीवी से हुई पहचान

# राजस्थान के नियंत्रण में आ रहा कोरोना, 400 से कम आए नए संक्रमित

# झुंझुनूं : खाली घर में चोरों ने लगाई सेंध, नमकीन और मिठाई भी खा गए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com